OPPO K12x 5G: ऑल राउंडर फोन, बैटरी को लेकर 4 साल तक नो टेंशन

Kamal Jakhar
3 Min Read
OPPO K12x 5G: ऑल राउंडर फोन, बैटरी को लेकर 4 साल तक नो टेंशन

OPPO K12x 5G का कैमरा डुअल व्यू मोड के साथ आता है यानी आप एक साथ रियर और फ्रंट दोनों कैमरे को इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप किसी नए स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। आइए जानते हैं क्यों?

OPPO ने हाल ही में अपनी K सीरीज के नए फोन OPPO K12x 5G को भारतीय बाजार में पेश किया है। OPPO K12x 5G को ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है जिनको एक ऐसा ऑलराउंडर स्मार्टफोन चाहिए जिसकी बिल्ड क्वालिटी जबरदस्त हो, शानदार कैमरा मिले, दमदार बैटरी, जबरदस्त डिस्प्ले और शानदार कैमरा मिले जो आपको दीवाना बना दे। OPPO K12x 5G को मजबूती के लिए मिलिट्री ग्रेड का सर्टिफिकेशन मिला है। इसके अलावा OPPO K12x 5G की 5100mAh बैटरी को लेकर चार साल तक की लाइफ का दावा है। OPPO K12x 5G का कैमरा डुअल व्यू मोड के साथ आता है यानी आप एक साथ रियर और फ्रंट दोनों कैमरे को इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप किसी नए स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। आइए जानते हैं क्यों?

डिजाइन जो आपको दीवाना बना दे

सबसे पहले डिजाइन की बात करें तो यदि आप वास्तव में किसी हल्के और अल्ट्रा स्लिम डिजाइन वाले फोन की तलाश में हैं तो समझ लीजिए कि आपकी तलाश खत्म हो गई है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि OPPO K12x 5G महज 7.68mm पतला फोन है और बड़ी बैटरी होने के बावजूद इसका कुल वजन मात्र 186 ग्राम है। फोन की ग्रिपिंग अच्छी है तो हाथ से फिसलने का सवाल ही नहीं है। इसके साथ मैटे फिनिश डिजाइन मिलती है। फोन के बैक पैनल पर सर्कुलर डिजाइन में कैमरा मिलता है जो कि कॉस्मिक फ्लैश लाइट के साथ आता है। इसे ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट कलर में खरीदा जा सकता है। मिडनाइट वॉयलेट कलर झिलमिलाती तारों भरी रात से प्रेरित है। इस कलर वेरियंट को इस तरीके से तैयार किया गया है कि इस पर उंगलियों के निशान और खरोंच नहीं आते हैं। वहीं ब्रीज ब्लू कलर ब्रीज ब्लू की बात करें तो यह OPPO के यूनीक मैग्नेटिक पार्टिकल डिजाइन के साथ आता है। यह कलर आपको उस पल की याद दिलाएगा जब आसमान साफ हो, हल्की हवा चल रही हो और हरे-भरे घास के मैदान हों।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *