IND vs ENG 4th Test: कोच गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में पंत के जज्बे को किया सलाम

Kamal Jakhar
2 Min Read

बीसीसीआई ने खास पलों का वीडियो शेयर किया है। इसमें गंभीर कहते हैं, ‘पंत ने जो इस मैच में साहस दिखाया है, इस टेस्ट टीम की नींव इसी बात पर निर्भर करेगी।’

शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शतकों की बदौलत भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट को ड्रॉ करा लिया। हालांकि, इसकी नींव पहली पारी में ऋषभ पंत ने रखी थी। वह पैर की टूटी अंगुली के साथ बल्लेबाजी के लिए आए थे और अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे थे। उनके जज्बे को हर किसी ने सलाम किया था। गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद ड्रेसिंग रूम में भी पंत के जज्बे की सराहना की।

गंभीर ने पंत को लेकर क्या कहा?

बीसीसीआई ने खास पलों का वीडियो शेयर किया है। इसमें गंभीर कहते हैं, ‘पंत ने जो इस मैच में साहस दिखाया है, इस टेस्ट टीम की नींव इसी बात पर निर्भर करेगी। मुझे किसी एक इंसान के बारे में बात करने से नफरत है। मैंने कभी टीम के खेल में किसी शख्स के बारे में बात नहीं की है। आपने न केवल इस ड्रेसिंग रूम को प्रेरित किया है, बल्कि अगली पीढ़ी को प्रेरित किया है। यह एक विरासत है जो आपने अपने लिए और इस ड्रेसिंग रूम में सभी के लिए बनाई है। हम सभी ये कहना चाहते हैं कि आपने बहुत-बहुत अच्छा काम किया है। और देश को आप पर हमेशा गर्व रहेगा।’
 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *